तेज़ गर्मी का आज आखिरी दिन, आज शाम से उत्तर भारत मे बरसेगी राहत की बौछारे:

अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके हमारी एंड्रॉइड ऐप ज़रूर डाउनलोड करें, नोटिफ़िकेशन का फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।

डाउनलोड

एक हफ्ते से जारी तेज़ गर्मी का आज आखिरी दिन है। आज राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में दोपहर तक तो तापमान बढ़ेगा, लेकिन शाम के समय कई जगहों पर तेज धूल भरी हवाओ व गरज चमक के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश बूंदाबांदी होने की संभावना है।

मौसमी प्रणाली:
● ताज पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान में साथ लगते इलाकों के ऊपर मौजूद है।
● एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर विकसित हुआ है।
● एक तरफ उत्तर पश्चिम राजस्थान से लेकर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र होते हुए कर्नाटक तक बनी हुई है।

आज का मौसम पूर्वानुमान:

पंजाब & चंडीगढ़:

● 10 May: राज्य में आज मौसम लगभग दोपहर तक साफ बना रहेगा। दोपहर बाद कुछ एक जगह हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है खासकर राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में।
● 11-12 May: चंडीगढ़ सहित पूरे राज्य के ज्यादातर इलाको में धूल भरी आंधी के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बौछारे गिरेगी। कुछ जगह तेज़ बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है।
● 13 May: राज्य पर से पश्चिमी विक्षोंभ का असर कम होगा। राज्य के पश्चिमी जिलों यानी अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, फरीदकोट, फाजिल्का, बठिंडा व मुक्तसर जिले में मौसम लगभग साफ ही बना रहेगा। लेकिन राज्य के पूर्वी जिलों में कुछ जगह हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी।
●14 May: पंजाब में मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा। दिन में आंशिक बादलवाही जरूर रहेगी, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।

हरियाणा & दिल्ली:

● 10 May: हरियाणा में भी आज मौसम दोपहर तक तो लगभग साफ ही बना रहेगा। पूर्वी हवाओं का जोर रहेगा और ज्यादातर जगह पर तापमान 40 डिग्री से नीचे ही रिकॉर्ड होगा। आज बारिश की संभावना ज्यादा नही पर फिर भी दोपहर बाद हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी जिले पर हल्की कमजोर बादलों का निर्माण होने की संभावना है। जिसके बीच इन जिलों में आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिल सकती है। दिल्ली-NCR सहित हरियाणा के शेष जिलों में आज बारिश की ज्यादा संभावना नहीं है।
● 11-13 May: हरियाणा के सभी जिलो सहित दिल्ली-एनसीआर में इस दौरान गरज-चमक और धूल भरी आंधी के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। कुछ जगह तेज बौछारों के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। इस दौरान बारिश की ज्यादा तेज गतिविधियां राज्य के उत्तर व पूर्वी जिलों में होगी और दक्षिण व पश्चिमी जिलों में बारिश  कम होगी।
● 14 May: हरियाणा में मौसम पूरी तरीके से साफ हो जाएगा। लेकिन दोपहर बाद छिटपुट जगह बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।

राजस्थान:

● 10 May: काफी दिनों से तेज गर्मी का सामना कर रहे राजस्थान में आज दोपहर बाद से गर्जिले बादलों का निर्माण शुरू होगा। जिसके कारण श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, नागौर, सीकर, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, जयपुर, टोंक, अजमेर, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, बारां, भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले में गरज व आंधी के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। कही-2 तेज़ बरसात व साथ मे ओले भी गिर सकते हैं।

●11-13 May: राजस्थान के सभी जिलो में इस दौरान अलग-2 टाइम पर तेज़ धूल भरी आंधी के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह तेज़ बारिश व ओलावृष्टि भी दर्ज की जाएगी। राजस्थान के मध्यि व पूर्वी जिलो में इस दौरान गतिविधियां होगी। उत्तर, पश्चिमी व दक्षिण राजस्थान में बारिश की कार्यवाही के 1/2 दौर ही संभव है।
●14 May: सम्पूर्ण राजस्थान में मौसम साफ हो जाएगा। लेकिन दिन में उत्तर-पूर्वी व मध्यि राजस्थान में बूंदाबांदी/हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही पश्चिम राजस्थान में पारा एक बार फिर से बढ़ना शुरू करेगा।

आगे की जानकारी समयानुसार दे दी जाएगी।

©Weather of Bharat

अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके हमारी एंड्रॉइड ऐप ज़रूर डाउनलोड करें, नोटिफ़िकेशन का फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।

डाउनलोड

1 thought on “तेज़ गर्मी का आज आखिरी दिन, आज शाम से उत्तर भारत मे बरसेगी राहत की बौछारे:”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top