कल से उत्तर भारत मे गर्मी का सितम होगा शुरू, पूर्वांचल में बरसेगी तेज़ प्री मॉनसून बौछारे:

blue skies, sky, sunshine-2545243.jpg

अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके हमारी एंड्रॉइड ऐप ज़रूर डाउनलोड करें, नोटिफ़िकेशन का फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।

डाउनलोड

उत्तर भारत मे काफी लंबे इंतज़ार के बाद गरम मौसम की शुरुआत हो चुकी है। पिछले 2-3 दिनों से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड में ज्यादातर जगहों पर तापमान 41℃ से ऊपर रिकॉर्ड होना शुरू हो चुका है।

आने वाले एक हफ्ते तक काफी तीव्र हिटवेव का सामना उत्तर भारतवासी करने वाले हैं। बहुत सी जगहों पर अधिकतम तापमान 43℃ से ऊपर रिकॉर्ड होगा। राजस्थान में पारा 47℃ तक भी जाने के प्रबल आसार हैं।

यह आगामी हिटवेव 7 मई से 12 मई के बीच प्रभावी रहेगी। बीच में एक कमजोर WD 9 मई को आएगा। जिसके कारण पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में कुछ एक जगह दोपहर बाद हल्की बारिश/बूंदाबांदी की गतिविधियां जरूर होगी, मगर उससे तापमान में शाम के वक्त हल्की गिरावट आएगी। दिन वाली चिलचिलाती तेज़ गर्मी से फिलहाल राहत के आसार कम ही है।

अगले 7 दिनों के लिए अधिकतम तापमान पूर्वानुमान:

  • पंजाब: 39℃ से 44℃
  • चंडीगढ़: 38℃ से 42℃
  • हरियाणा: 40℃ से 45℃
  • दिल्ली: 40℃ से 44℃
  • पश्चिम यूपी: 39℃ से 44℃
  • पूर्वांचल: 32℃ से 42℃
  • बुंदेलखंड: 42℃ से 46℃
  • पूर्वी राजस्थान: 41℃ से 46℃
  • पश्चिमी राजस्थान: 41℃ से 47℃
  • पश्चिमी मध्यप्रदेश: 40℃ से 45℃
  • पूर्वी मध्यप्रदेश: 37℃ से 45℃

इसी दौरान कल से पूर्वांचल के इलाको में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी। कल से लेकर 15 मई तक लगातार पूर्वांचल, अवध, बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, बंगाल में हर रोज बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। कही-2 तेज़ बारिश व ओलावृष्टि भी संभव है।

उत्तर भारत पर 9 मई से कमजोर WD का असर शुरू होगा। जिसके कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व राजस्थान में 9 मई की दोपहर बाद से लेकर 11 मई के बीच बिखरी हुई हल्की बारिश होगी। कुछ जगह तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।

उसके बाद 11 मई की शाम को एक नया सक्रिय WD उत्तर भारत की तरफ आएगा। जिसके कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश व पूर्वी गुजरात मे बिखरी हुई हल्की से मध्यम बौछारे साथ मे तेज़ धूल भरी आंधी व ओलावृष्टि के भी प्रबल आसार हैं।

उत्तर भारत मे अधिकतम तापमान Wd के आगे गुजरने के बाद 14 मई से एक बार फिर से बढ़ना शुरू करेगा। लू व तेज़ गर्मी को दोबारा वापिसी फिर से देखने को मिलेगी।

आगे की जानकारी समयानुसार दे दी जाएगी।

©Weather of Bharat

अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके हमारी एंड्रॉइड ऐप ज़रूर डाउनलोड करें, नोटिफ़िकेशन का फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।

डाउनलोड

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top