आज शाम को पश्चिम बंगाल/बांग्लादेश से टकराएगा चक्रवाती तूफान रेमल, वही उत्तर भारत में गर्मी के रिकॉर्ड टूटने को तैयार:

hurricane, bob, cyclone-63121.jpg

अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके हमारी एंड्रॉइड ऐप ज़रूर डाउनलोड करें, नोटिफ़िकेशन का फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।

डाउनलोड

बंगाल की खाड़ी में पिछले 5 दिनों से हलचल बनी हुई है। जिसके कारण एक चक्रवर्ती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण बंगाली खड़ी पर बना था जो अब उत्तर-मध्य बंगाल की खाड़ी पर मौजूद हैं।

सिस्टम अब सक्रिय होकर 2nd श्रेणी का चक्रवती तूफान बन चुका है। जो आज शाम बाद या रात को बांग्लादेश/पश्चिम बंगाल की खाड़ी से टकराएगा।

∆ Live Cyclone Update:

◆ Location: 19.5°N 89.3°E
270Km: S/SE of Sagar Island (WB)
290km: S/SE of Khepupara (BD)
310Km: S/SE of Canning (WB)
330km: South of Mongla (BD)
390km: S/SE of Digha (WB)

◆ Speed: 6km/h in last 6hr

◆ Central Pressure: 983hpa

◆ Wind Speed:
● Imd: 92km/h
●JTWC: 83Km/h

◆ Gust:
● Imd: 110km/h
● JTWC: 101km/h

◆ Forecast:
आज शाम तक तूफान ओर भी सक्रिय होकर सागर द्वीप के पास से होकर पश्चिम बंगाल से टकराकर बांग्लादेश में दाखिल होगा। टकराते वक्त हवाए 120km/h तक और झोंके 135-140km/h तक रिकॉर्ड हो सकते हैं।

रेमल तूफान के कारण आज दक्षिणी पश्चिम-बंगाल में और दक्षिणी बांग्लादेश में मध्यम से भारी बारिश होगी।

तटीय ओड़िशा, उत्तरी बांग्लादेश, त्रिपुरा, मिज़ोरम, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, असम में हल्की से मध्यम बरसात होगी।

उत्तरी आंध्रप्रदेश, दक्षिण व अन्दरुनी ओड़िशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, पुर्वी झारखंड, पूर्वी बिहार, उत्तर पश्चिम बंगाल में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी।

आज मध्यप्रदेश के धार, झाबुआ, बड़वानी, अलीराजपुर, बुरहानपुर, खण्डवा, खरगौन, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट में भी हल्की बारिश/बूंदाबांदी की संभावना है।

उत्तरप्रदेश के कुशीनगर, महाराजगंज, बलिया, मऊ में भी बूंदाबांदी/हल्की बारिश हो सकती है।

शेष उत्तर भारत में चक्रवाती तूफान का असर नही होगा। तेज़ कड़ाकेदार धूप और भयानक लू का असर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली  राजस्थान, उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश में बना रहेगा।
चक्रवाती तूफान रेमल उत्तर भारत से नमी सोख रहा है, जिससे भयानक गर्मी अगले 3/4 दिन तक बरकरार रहेगी। इस दौरान कई शहरों के अधिकतम तापमान के रिकॉर्ड टूटने के कगार पर आ सकते हैं और कुछ के टूट भी सकते है।

उत्तर भारत में तेज़ बारिश फिलहाल कई दिनों तक नही होगी। हालांकि 1 जून को कमजोर WD आ रहा है जिससे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में बूंदाबांदी/हल्की बारिश हो सकती है।

आगे की जानकारी समयानुसार दे दी जाएगी।

अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके हमारी एंड्रॉइड ऐप ज़रूर डाउनलोड करें, नोटिफ़िकेशन का फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।

डाउनलोड

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top