मध्यप्रदेश में आज भी रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, कई जिलो में होगी बारिश-ओलो की कार्यवाही:

अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके हमारी एंड्रॉइड ऐप ज़रूर डाउनलोड करें, नोटिफ़िकेशन का फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।

डाउनलोड

बीते 5 दिनों से मध्यप्रदेश में बरसात रुक रूककर जारी है। अगले 2-3 भी राज्य के मौसम में बदलाव जारी रहेगा। कई जिलो में आज भी ओलो के साथ बारिश होगी।

बीते 24 घण्टो में हुई बारिश के आंकड़े:

  • नूरसुलगंज, सीहोर 56mm
  • भैरूंदा, सीहोर 55mm
  • लातेरी, विदिशा 34mm
  • बैरसिया, भोपाल 26mm
  • केसली, सागर 25mm
  • रायसेन 24mm
  • सौसर, छिंदवाड़ा 22mm
  • कुंभराज, गुना 20mm
  • छिंदवाड़ा एग्रो 17mm
  • नर्मदापुरम 16mm
  • भैंसदेही, बैतूल 16mm
  • कुसुमी, सीधी 15mm
  • छिंदवाड़ा 12mm
  • सौसर, छिंदवाड़ा Aws 12mm
  • हट्टा, दमोह 10mm
  • उज्जैन 8mm
  • भोपाल 8mm
  • दमोह 8mm
  • बालाघाट 7mm
  • रतलाम 7mm
  • कन्नौद, देवास 6mm
  • खण्डवा KVK 5mm
  • बेतुल 5mm
  • सागर Aws 4mm
  • मुलताई, बैतूल 3mm
  • सीवनी 2mm

मध्यप्रदेश के लिए अगले 3 दिनों का मौसम पूर्वानुमान:

आज मध्यप्रदेश के सागर, भोपाल, रीवा, शहडोल, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के सभी जिलो में तेज गरज़ व आंधी के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह भारी बारिश व ओलावृष्टि भी संभव है।
चम्बल, ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर संभाग के जिलो में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। कही-2 तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।
निमाड़ के जिलो में आज मौसम बादलवाही वाला रहेगा। बरसात की ज्यादा उम्मीद नहीं है लेकिन दोपहर बाद कही-2 बूंदाबांदी होने की संभावना बनी हुई है।

14 व 15 अप्रैल के दौरान राज्य में बरसात में कमी आएगी। लेकिन बिखरी हुई हल्की बारिश राज्य के सभी जिलो में बरकरार रहेगी।

14 व 15 अप्रैल के दौरान सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर एवं नर्मदापुरम सम्भाग में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात और चंबल, ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर सहित निमाड़ संभाग के जिलो में हल्की बारिश/बूंदाबांदी की गतिविधियां देखी जाएगी।

16 अप्रैल को भी मालवा के इलाको में हल्की बारिश/बूंदाबांदी होगी। लेकिन पूर्वी मध्यप्रदेश में मौसम साफ होने लग जाएगा।

17 अप्रैल से सम्पूर्ण राज्य में मोसम खुल जाएगा। आगे बरसात की संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान भी हल्की बढ़ोतरी आगे आने वाले दिनों में देखने को मिलेगी।

आगे की जानकारी समयानुसार दे दी जाएगी।

© Weather of Bharat

अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके हमारी एंड्रॉइड ऐप ज़रूर डाउनलोड करें, नोटिफ़िकेशन का फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।

डाउनलोड

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top