साल में पहली बार राजस्थान में पारा 40℃ के पार, जैसलमेर उत्तर भारत में सबसे गर्म शहर:

अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके हमारी एंड्रॉइड ऐप ज़रूर डाउनलोड करें, नोटिफ़िकेशन का फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।

डाउनलोड

उत्तर भारत में सर्दी अब लगभग अंतिम चरण में चल रही है। ज्यादातर जगहों पर न्यूनतम तापमान 12℃ से ऊपर ही रिकॉर्ड हो रहे हैं। साथ मे अब अधिकतम तापमान भी ऊपर जाने की कोशिश में लगा है।

आज ताज़ा WD के प्रभाव से राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो रखा है। जिसके बनने से राजस्थान में ज्यादातर जगहों पर दक्षिण या दक्षिण-पश्चिमी हवाए चल रही है। जो थार रेगिस्तान पर से होकर आती है। नतीजे में आज अधिकतम तापमान 40℃ को पार कर गया है।

आज राजस्थान में दर्ज अधिकतम तापमान:

  • जैसलमेर Aws 40.8℃
  • बाड़मेर Aws 40.3℃
  • पाली Aws 40.1℃
  • ER रोड़, पाली 40.1℃
  • जोधपुर Aws 39.4℃
  • बाड़मेर 39.1℃
  • खाजूवाला, बीकानेर 39.1℃
  • बीकानेर Aws 38.7℃
  • पिलानी, झुंझुनूं 38.4℃
  • जालौर 38.1℃
  • डूंगरपुर 37.9℃
  • जैसलमेर 37.8℃
  • जोधपुर 37.4℃
  • चूरू 37.4℃
  • फतेहपुर, सीकर 37.2℃
  • बारां 36.9℃
  • छत्तरगढ़, बीकानेर 36.6℃
  • कोटा 36.5℃
  • अजमेर 36.5℃
  • अलवर 36.4℃
  • सिरोही 36.1℃
  • उदयपुर 36.1℃
  • भीलवाड़ा 36.1℃
  • चित्तौड़गढ़ 36.0℃
  • जयपुर AP 36.0℃
  • करौली 35.7℃
  • सीकर 35.5℃
  • नोहर, हनुमानगढ़ 35.1℃
  • धौलपुर 34.3℃
  • सवाई माधोपुर 33.9℃
  • श्रीगंगानगर 33.0℃
  • हनुमानगढ़ 32.6℃
  • सादुलशहर, श्रीगंगानगर 31.7℃
  • संगरिया, हनुमानगढ़ 29.6℃
  • माउंट आबू , सिरोही 28.8℃

आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान के साथ साथ अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। साथ ही 24/25 मार्च को कमजोर WD के आने से राजस्थान में कुछ जगह बूंदाबांदी/हल्की बारिश की गतिविधियां भी संभावित है।

जिसकी जानकारी समयानुसार दे दी जाएगी।

अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके हमारी एंड्रॉइड ऐप ज़रूर डाउनलोड करें, नोटिफ़िकेशन का फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।

डाउनलोड

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top